एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025: जलपोलो में भारत की निराशाजनक शुरुआत, सिंगापुर ने पुरुष व महिला दोनों मुकाबलों में दी मात

युगवार्ता    04-Oct-2025
Total Views |

अहमदाबाद, 04 अक्टूबर (हि.स.)। 11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के अंतर्गत शनिवार को वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जलपोलो और आर्टिस्टिक स्विमिंग स्पर्धाओं का रोमांच देखने को मिला। हालांकि, भारत के लिए जलपोलो का पहला दिन कठिन रहा, जहां पुरुष और महिला दोनों टीमों को सिंगापुर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं कजाखस्तान के विक्टर ड्रुजिन और करीना माग्रुपोवा ने क्रमशः पुरुष और महिला सोलो टेक्निकल में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

पुरुष वर्ग (ग्रुप-बी) में सिंगापुर ने भारत को 20-8 से मात दी। भारत ने शुरुआती बढ़त तो ली, लेकिन गलत पास और बार-बार फाउल करने की वजह से बढ़त गंवा बैठा। सिंगापुर की ओर से कप्तान राजेंद्र संजीव और सी टिएन ई ने चार-चार गोल किए, जबकि गोह वेन झे ने तीन, लो कैडन, चान डॉमिनिक, और लोक शुन ने दो-दो गोल जोड़े। भारत की ओर से सारंग रविंद्र और प्रवीण गोपीनाथन ने दो-दो गोल किए, जबकि भागेश जगदीश, उदय उत्‍तेकर, अंकित प्रसाद, और विभव सुहास कुटे ने एक-एक गोल दागा।

महिला वर्ग (ग्रुप-ए) में सिंगापुर ने भारत को 23-10 से पराजित किया। सिंगापुर की याप जिंगशुआन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात गोल दागे। कोह टिंग, ली ज़ुआन, और कोह शियाओ ने चार-चार गोल किए, जबकि टियो जी ने तीन और कप्तान यो झी मिन ने एक गोल जोड़ा। भारत के लिए कृषा पुरोकतस्था ने तीन गोल कर सर्वाधिक स्कोर किया। कृपा रानीचित्रा ने दो गोल, जबकि कप्तान वर्षा सुरेश, सेफवा सकीर, कलौत्री मित्रा, धृति कार्तिकेय, और मधुरमी शांति ने एक-एक गोल किया।

अन्य मुकाबलों में, थाईलैंड ने महिला ग्रुप-बी मैच में कज़ाखस्तान को 14-12 से हराया। वहीं पुरुष ग्रुप-ए में ईरान ने चीन को 14-9 से पराजित किया, जबकि ग्रुप-बी में जापान ने थाईलैंड को 24-12 से हराया।

आर्टिस्टिक स्विमिंग (सोलो टेक्निकल) पदक परिणाम:

पुरुष वर्ग:

विक्टर ड्रुजिन (कजाखस्तान) – 228.1708 (स्वर्ण)

एडुआर्ड किम (कजाखस्तान) – 223.5584 (रजत)

रेम्मा फुरूची (जापान) – 206.8675 (कांस्य)

महिला वर्ग:

करीना माग्रुपोवा (कजाखस्तान) – 240.1600 (स्वर्ण)

सबीना मखमुदोवा (उज़्बेकिस्तान) – 222.1600 (रजत)

यास्मिना इस्लामोवा (कज़ाखस्तान) – 204.0066 (कांस्य)

इस प्रकार, पहले दिन जहां भारत को जलपोलो में निराशा हाथ लगी, वहीं कजाखस्तान ने आर्टिस्टिक स्विमिंग में शानदार प्रदर्शन कर पदक तालिका में बढ़त बनाई।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags