मध्य प्रदेश की बेटी त्रिशा तावड़े ने राष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास का लहराया परचम

युगवार्ता    04-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल की आईटीआई प्रशिक्षार्थी त्रिशा तावड़े को किया सम्मानित


- प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल की आईटीआई प्रशिक्षार्थी त्रिशा तावड़े को किया सम्मानित, मुख्यमंत्री और मंत्री टेटवाल ने दी बधाईभोपाल, 04 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की बेटी ने त्रिशा तावड़े ने कौशल विकास पर अपना परचम लहराया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के शनिवार को आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश की शासकीय आईटीआई, बैतूल की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की प्रशिक्षार्थी त्रिशा तावड़े को आल इंडिया सेंट्रल ज़ोन टू इयर ट्रेड में टॉप करने पर सम्मानित किया।

मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने शासकीय आईटीआई की छात्रा त्रिशा को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यमंत्री टेटवाल ने कहा कि यह सफलता प्रदेश में कौशल आधारित शिक्षा की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों के समर्पण और युवा प्रतिभाओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि विभाग की प्राथमिकता है कि प्रशिक्षुओं को तकनीकी दक्षता के साथ जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, भाषा और संचार कौशल प्रदान करना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, उद्योग के अनुरूप प्रशिक्षण देना और विदेशों में रोजगार की संभावनाओं को साकार करना।

मंत्री टेटवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के अन्य 09 प्रशिक्षार्थियों ने भी ऑल इंडिया ट्रेड टॉपर के रूप में प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसमें चंचल सेवारिक कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, भोपाल, पूजा जाटव ड्रोन तकनीशियन, जबलपुर, श्याम महेश्वरी फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, उज्जैन, अमन गजभिये मेसन, बालाघाट, श्रुति विश्वकर्मा मैकेनिक, ट्रैक्टर, जबलपुर, अरविंद कुमरे मैकेनिक कम्प्यूटर हार्डवेयर, बैतूल, निकिता तायवड़े मैकेनिक कम्प्यूटर हार्डवेयर, बैतूल, अभिजीत सिंह सिसोदिया मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट टेक्नीशियन, भोपाल और शिवम यादव स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, खंडवा शामिल है। इन सभी प्रशिक्षार्थियों ने अपने कौशल, परिश्रम और संकल्प से प्रदेश को गौरवान्वित किया।

प्रदेश के सभी 280 शासकीय आईटीआई में आज कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर आईटीआई स्तर पर सभी ट्रेड्स के टॉपर प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई की छात्रा त्रिशा तावड़े ने 1200 में से 1187 अंक प्राप्त कर सेंट्रल जोन में प्रथम स्थान हासिल किया और मध्य प्रदेश की एकमात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में राष्ट्रीय मेरिट सूची में नाम दर्ज कर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। बैतूल के ग्राम भड़ूस की इस संघर्षशील छात्रा के पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर हैं और मां सुशीला तावड़े गृहणी हैं। बड़ी बहन एकता तावड़े भी आईटीआई बैतूल की टॉपर रह चुकी हैं और वर्तमान में रेलवे में एप्रेंटिस के रूप में कार्यरत हैं।

आईटीआई बैतूल के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2024-25 में मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेड में छात्र अरविंद कुमरे ने पुरुष वर्ग और छात्रा निकिता तायवड़े ने महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप छात्राओं की उन्नति और कौशल प्रशिक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। महिला आईटीआई बैतूल में कौशल विकास विभाग के तहत 'हुनर पहल' कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास के लिए कम्युनिकेशन स्किल, सॉफ्ट स्किल, इंग्लिश स्पीकिंग प्रशिक्षण सहित हार्टफुलनेस ध्यान, व्यक्तित्व विकास शिविर और हेल्थ क्लब गतिविधियों में योग व कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आईटीआई बैतूल की छात्राओं को न केवल प्रदेश में बल्कि देश-विदेश में रोजगार पाने के अवसर मिल रहे हैं। पिछले वर्ष 85 से अधिक छात्राएं बेंगलुरु, हैदराबाद और भोपाल की कंपनियों में नौकरी के लिए चयनित हुईं, वहीं इस वर्ष 45 छात्राएं टाटा इलेक्ट्रॉनिक होसुर तमिलनाडु और 9 छात्राएं प्रतिभा सिंटेक्स पीतमपुर जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्रिशा को दी हार्दिक बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैतूल जिले की शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्रा त्रिशा तावड़े को राष्ट्रीय मेरिट में स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सेंट्रल जोन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर त्रिशा तावड़े को सम्मानित किया जाना सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे गांव-कस्बों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है। बदलते दौर में जनजातीय क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर नए-नए प्रतिमान रच रहे हैं। त्रिशा की यह उपलब्धि प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रारंभ की गई। पीएम सेतु योजना के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अभिनव पहल देशभर के आईटीआई संस्थानों को नई दिशा और अवसर प्रदान करेगी, जिससे कौशल विकास को नई ऊँचाई मिलेगी।_________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Tags