ब्लैंटायर (मलावी), 04 अक्टूबर (हि.स.)। मलावी के पीटर मुथारिका ने शनिवार को देश के राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की। 85 वर्षीय मुथारिका ने पिछले महीने हुए चुनावों में 56 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त कर 70 वर्षीय निवर्तमान राष्ट्रपति लाजरस चकवेरे को पराजित किया, जिन्हें आर्थिक संकट से जूझ रहे देश की जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया। यह मुथारिका और चकवेरे के बीच चौथा राष्ट्रपति मुकाबला था।
शपथ ग्रहण समारोह वाणिज्यिक शहर ब्लैंटायर के एक स्टेडियम में हुआ, जहां डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नीले और सफेद रंग में सजे समर्थकों, सरकारी अधिकारियों और अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की भीड़ उमड़ी थी।
अपने उद्घाटन भाषण में मुथारिका ने कहा कि उनकी सरकार को एक गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे देश की बागडोर मिली है। उन्होंने बताया कि देश खाद्य संकट, जीवनयापन की बढ़ती लागत और विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहा है, जिससे व्यवसाय ठप हो गए हैं और ईंधन संकट बना हुआ है।
मुथारिका ने कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है। कर्ज का बोझ बहुत बढ़ गया है और किसी को नहीं पता कि उधार लिया गया धन कहां गया। उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा, “हम इस देश को सुधारेंगे। मैं दूध और शहद का वादा नहीं करता, बल्कि कड़ी मेहनत और कठिन फैसलों का वादा करता हूं। सरकारी लूट का दौर अब खत्म होगा।”
राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निवेश का आह्वान किया और विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही अमेरिका में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे ताकि अमेरिकी सहायता में कटौती के बाद मलावी की आर्थिक संभावनाओं पर चर्चा की जा सके।
इस बीच, चकवेरे की मलावी कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि यद्यपि निवर्तमान राष्ट्रपति शपथ समारोह में उपस्थित नहीं थे, उन्होंने मुथारिका को सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी हैं।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय