विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत सफदरजंग अस्पताल में “मन महोत्सव” का आगाज

युगवार्ता    04-Oct-2025
Total Views |
सफदरजंग अस्पताल में “मन महोत्सव” के तहत रैली में भाग लेते डॉ. संदीप बंसल


नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत शनिवार को सफदरजंग अस्पताल में “मन महोत्सव” की शुरुआत की गई। इस अवसर पर परिसर में एक जीवंत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली का नेतृत्व निदेशक डॉ. संदीप बंसल, प्राचार्या डॉ. गीता खन्ना, सभी अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक तथा मनोरोग विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज वर्मा ने किया। इस अवसर पर संकाय सदस्यों, रेजिडेंट्स, छात्रों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया।

इस रैली का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना, इससे जुड़ी सामाजिक कलंक को तोड़ना और मानसिक स्वास्थ्य पर खुली बातचीत को प्रोत्साहित करना था।

सफदरजंग अस्पताल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार

इस वर्ष की थीम आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य सेवा की पहुंच है।

इसी के अनुरूप, “मन महोत्सव” के दौरान पूरे सप्ताह विभिन्न रोचक और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें

मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग विषय पर पीजी क्विज प्रतियोगिता

पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल है। इसके साथ प्रतिभागी मानसिक स्वास्थ्य विषय पर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करेंगे

युवाओं के लिए ‘माइक ड्रॉप’ कार्यक्रम, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य पर उनके विचार व्यक्त होंगे

विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा, जिसमें आपदाओं और आपात स्थितियों के दौरान मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता से जुड़ी चुनौतियों और समाधान पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने समाज के सबसे वंचित और जरूरतमंद वर्ग तक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया।

डॉ. गीता खन्ना ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज वर्मा ने सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन को सभी के लिए एक सहयोगी और समावेशी वातावरण बनाने का अवसर बताया।

मनोरोग विभाग ने छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और समुदाय के सभी सदस्यों से मन महोत्सव 2025 में भाग लेने और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags