प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी तिरुप्पुर कुमारन और सुब्रमण्य शिवा को दी श्रद्धांजलि

युगवार्ता    04-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली से बिहार के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम की दो महान विभूतियों तिरुप्पुर कुमारन और सुब्रमण्य शिवा को उनके स्मृति दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक्स पर तमिल और अंग्रेजी में अलग-अलग पोस्ट में कहा कि इस दिन हम भारत माता के दो महान सपूतों, तिरुप्पुर कुमारन और सुब्रमण्य शिवा को स्मरण करते हैं और उन्हें नमन करते हैं। दोनों ही महान तमिलनाडु राज्य से थे और उन्होंने भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि तिरुप्पुर कुमारन ने हमारा राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए शहादत प्राप्त की और इस प्रकार दिखाया कि अदम्य साहस और निःस्वार्थ बलिदान क्या होता है। सुब्रमण्य शिवा ने अपने निडर लेखन और ओजस्वी भाषणों के माध्यम से असंख्य युवाओं में सांस्कृतिक गौरव और देशभक्ति का संचार किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दोनों महान विभूतियों के प्रयास हमारी सामूहिक स्मृति में अंकित हैं, जो हमें उन असंख्य लोगों के संघर्षों और कष्टों की याद दिलाते हैं जिन्होंने औपनिवेशिक शासन से हमारी स्वतंत्रता सुनिश्चित की। उनका योगदान हम सभी को राष्ट्रीय विकास और एकता के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहे।

उल्लेखनीय है कि तिरुपुर कुमारन का जन्म 4 अक्टूबर 1904 को तमिलनाडु के इरोड जिले में हुआ था। उनके माता-पिता नचिमुथु मुदलियार और करुप्पायी थे। कुमारन ने देश बंधु युवा संघ की स्थापना की और ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व किया। 11 जनवरी 1932 को, तिरुपुर में नोय्याल नदी के तट पर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ एक विरोध मार्च के दौरान, पुलिस के हमले में लगी चोटों के कारण कुमारन की मृत्यु हो गई। अपनी मृत्यु के समय, वे भारतीय राष्ट्रवादियों का झंडा थामे हुए थे, जिस पर अंग्रेजों ने प्रतिबंध लगा दिया था। इस अवज्ञाकारी कार्य के लिए उन्हें तमिल में कोडी कथा कुमारन की उपाधि मिली, जिसका अर्थ है ध्वज की रक्षा करने वाले कुमारन।

वहीं, सुब्रमण्य शिवा का जन्म मद्रास प्रेसीडेंसी के मदुरै जिले में डिंडीगुल के पास वतलागुंडु में ब्रह्मचरणम अय्यर परिवार में हुआ था। वे राजम अय्यर के पुत्र थे। 1908 में, सुब्रमण्य शिवा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए। उसी वर्ष अंग्रेजों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद, वे मद्रास जेल में बंद होने वाले पहले राजनीतिक कैदी बने। अपने कारावास के दौरान शिवा को कुष्ठ रोग के इलाज के लिए सलेम जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। रिहाई के बाद, ब्रिटिश सरकार ने कुष्ठ रोग की संक्रामक प्रकृति के कारण उन्हें रेल यात्रा करने से रोक दिया, जिससे उन्हें पैदल यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इन कठिनाइयों के बावजूद, वे स्वतंत्रता की अपनी खोज में डटे रहे और 1922 तक काफी समय जेल में रहे। अपनी राजनीतिक गतिविधियों के अलावा, सुब्रमण्य शिवा एक विपुल लेखक भी थे। उन्होंने माधव विजयम और रामानुज विजयम उपन्यास लिखे और ज्ञानभानु नामक एक पत्रिका भी प्रकाशित की। सुब्रमण्य शिवा 23 जुलाई 1925 को धर्मपुरी के पप्पारापट्टी में कुष्ठ रोग से हार गए।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags