एदारा-ए-शरिया ने की राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से बरेली घटना में हस्तक्षेप की मांग

युगवार्ता    04-Oct-2025
Total Views |
केदार ऐश्वर्या पटना के प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात के दौरान


पटना, 04 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना स्थित एदारा-ए-शरिया ने उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में मौलाना तौकीर रज़ा सहित अनेक मुस्लिम नागरिकों की गिरफ्तारी एवं उनके मकानों को तोड़े जाने की घटनाओं को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक करार देते हुए बिहार के राज्यपाल से मिल कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

एदारा-ए-शरिया के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया है कि बरेली में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई ने नागरिकों के मौलिक अधिकारों, विशेषकर जीवन, स्वतंत्रता, आवासीय सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन किया है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि बिना किसी न्यायिक प्रक्रिया के लोगों की गिरफ्तारी और घरों को तोड़ा जाना भारतीय संविधान की आत्मा और लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। एदारा-ए-शरिया ने देश की राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से तीन मुख्य मांगें रखी हैं।

1. बरेली की घटनाओं पर न्यायिक जांच कराई जाए और मौलाना तौकीर रज़ा समेत सभी गिरफ्तार मुस्लिम नागरिकों को तुरंत रिहा किया जाए।

2. जिन परिवारों के मकान तोड़े गए हैं, उन्हें उचित मुआवज़ा एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

3. उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाए कि भविष्य में किसी भी समुदाय के मौलिक अधिकारों का हनन न हो।

एदारा-ए-शरिया के सदस्यों ने कहा कि अगर ऐसी घटनाओं को रोका नहीं गया, तो देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं पर गहरा आघात पहुंचेगा। संस्था ने भरोसा जताया है कि महामहिम राष्ट्रपति और भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय और निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी।

मर्कज़ी एदारा-ए-शरिया के प्रतिनिधिमंडल ने एदारा-ए-शरिया के संस्थापक अल्लामा अरशदुल कादरी अलैहे रहमा की तसनीफ 28 जिलदों (किताब) का सेट बिहार के राज्यपाल को पेश किया ।

प्रतिनिधिमंडल में एदारा-ए-शरिया के क़ाज़ीए शरियत मुफ्ती अमजद रज़ा अमजद, मुफ्ती हसन रज़ा नुरी सदर मुफ्ती, सैय्यद मौलाना अहमद रज़ा मोहतमीम एदारा-ए-शरिया, मौलाना गुलाम जिलानी संयुक्त सचिव व मोहम्मद आसिफ़ रज़ा शामिल थे। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Tags