-ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (हि.स.)। शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। गिल 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को बल्लेबाज के रूप में टीम में चुना गया है और विराट कोहली के साथ वह मार्च में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
26 वर्षीय गिल अब टेस्ट और वनडे में कप्तान और टी20 टीम के उप-कप्तान के रूप में तीनों प्रारूपों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा रहे हैं।
38 वर्षीय रोहित दिसंबर 2021 से भारत के पूर्णकालिक वनडे कप्तान थे। कुल मिलाकर, उन्होंने 56 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें 42 जीते, 12 हारे, एक टाई और एक बेनतीजा रहा। उन्होंने कार्यवाहक कप्तान के रूप में भारत को 2018 एशिया कप खिताब दिलाया और फिर पूर्णकालिक कप्तान के रूप में 2023 एशिया कप खिताब दिलाया। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा। उनके कार्यकाल का समापन भारत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के साथ हुआ।
इस गर्मी में भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले मई में रोहित के टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद गिल भारत के टेस्ट कप्तान भी बन गए थे। टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में गिल ने भारत को इंग्लैंड में 2-2 से ड्रॉ कराया और 75.40 की औसत से 754 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
रोहित और कोहली दोनों के टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया में आगामी वनडे सीरीज में सात महीने से भी अधिक समय में उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति होगी। ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों के बाद भारत के लिए खेलने का उनका अगला अवसर नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की घरेलू श्रृंखला में होगा।
वहीं, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। हार्दिक और ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण बाहर हैं, जबकि बुमराह को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आराम दिया गया है।
वनडे के साथ टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान बने रहेंगे। जसप्रीत बुमराह की टी20 टीम में वापसी हुई है, जबकि नितीश कुमार रेड्डी भी टी20 टीम में है। अन्य खिलाड़ियों में एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
भारत 19, 23 और 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा, जिसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी20 मैच खेले जाएंगे।
भारतीय टीम इस प्रकार है-
भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे