तमिलनाडु में हुई 10 करोड़ की डकैती का मप्र पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

युगवार्ता    05-Oct-2025
Total Views |
तमिलनाडु में 10 करोड़ की डकैती का मप्र की बड़वानी पुलिस ने किया खुलासा


- आरोपितों से लूट का सामान जब्त, नकदी और हथियार भी बरामदभोपाल/बड़वानी, 05 अक्‍टूबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश की बड़वानी और तमिलनाडु पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी डकैती का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई तमिलनाडु राज्य के त्रिची जिले के थाना समयपुरा क्षेत्र में 13 सितंबर 2025 की रात को हुई 10 करोड़ रुपये के सोने की डकैती के सिलसिले में की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लगभग 9.5 किलोग्राम सोना, नगदी और हथियार बरामद किए गए हैं।

भोपाल पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने रविवार को बताया कि इंदौर ग्रामीण जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग और निमाड़ रेंज खरगोन के पुलिस उप महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर संपूर्ण जोन में डकैती, लूट और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए। इन्हीं निर्देशों के तहत बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में सेंधवा एसडीओपी अजय वाघमारे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है।

शर्मा ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस से एक बड़ी डकैती की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बड़वानी पुलिस ने जिलेभर में सतर्कता बढ़ाई। सेंधवा क्षेत्र में एबी रोड पर आरटीओ बेरियर पर की गई नाकेबंदी के दौरान एक यात्री बस की जांच में दो संदिग्धों मांगीलाल पुत्र कनाराम देवासी (22) और विक्रम पुत्र रामनिवास जाट (19) को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपित राजस्थान के जोधपुर जिले के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपितों की गतिविधियों पर संदेह होने पर उनके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें से भारी मात्रा में सोने के आभूषण, नकदी और हथियार बरामद हुए।

जब्त सामान में 11 नग सोने के बिस्किट कुल वजन 2.412 किलोग्राम, 176 नग सोने की चूड़ियां, कुल वजन 3.482 किलोग्राम, सोने की अंगूठियां कुल वजन 646 ग्राम, सोने के ब्रेसलेट व हार कुल वजन 853 ग्राम, अन्य आभूषण कुल वजन 781 ग्राम, गले के हार कुल वजन 1.258 किलोग्राम बरामद हुआ। कुल सोना लगभग 9.432 किलोग्राम मिला। इसके साथ ही नकद राशि 3 लाख 5 हजार 500 सौ रुपये भी बरामद किए है। वहीं, आरोपितों के कब्‍जे से एक देसी पिस्टल व दो कारतूस, एक मोबाइल फोन (कीमत 20 हजार रुपये) भी बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों बनाराम, कैलाश, हनुमान, मनीष, सोहेल खान और अन्य के साथ मिलकर थाना समयपुरा, त्रिची में डकैती को अंजाम दिया था। उन्होंने फरियादी गुणावण्या पुत्र सुरेश, निवासी चेन्नई से हथियार दिखाकर करीब 10 किलो सोना लूटा था। घटना की पुष्टि के बाद तमिलनाडु पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्यवाही पूरी की और 10 करोड़ रुपये के मूल्य का सामान जब्त किया। सेंधवा अनुभाग की इस सफलता में पुलिस टीम की तत्परता और समन्वय सराहनीय रहा।

__________

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Tags