त्योहारी सीजन में यात्री किराए पर डीजीसीए की रहेगी नजर

युगवार्ता    05-Oct-2025
Total Views |
Air Plane


नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) त्योहारों के सीजन में एयरलाइन उड़ानों और यात्री किराए पर कड़ी नजर बनाए रखेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को हवाई किरायों में उछाल की स्थिति में उचित कदम उठाने का अधिकार दिया है।डीजीसीए ने एयरलाइनों के साथ इस मुद्दे मामले को उठाया और उनसे त्योहारी सीज़न के लिए उड़ाने बढ़ाने के लिए कहा है। एयरलाइनों ने बताया कि वे अतिरिक्त उड़ानें जोड़ रही हैं।

इसमें इंडिगो 42 सेक्टरों में लगभग 730 अतिरिक्त उड़ानें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस 20 सेक्टरों में लगभग 486 अतिरिक्त उड़ानें और स्पाइसजेट 38 सेक्टरों में लगभग 546 अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags