काठमांडू, ०5 अक्टूबर (हि.स.)। दो दिनों की लगातार बारिश के कारण निलंबित घरेलू उड़ानें रविवार सुबह से त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फिर से शुरू हो गई हैं।
हवाई अड्डा प्रशासन के अनुसार उन मार्गों पर उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं, जहां मौसम की स्थिति में सुधार हुआ है। आज सुबह काठमांडू से नेपालगंज और भद्रपुर के लिए उड़ानें पहले ही शुरू हो चुकी हैं। यह भी पुष्टि की गई कि पोखरा और सुरखेत में मौसम की स्थिति अब हवाई यात्रा के लिए अनुकूल हो गई है, जिससे उन मार्गों पर भी संचालन फिर से शुरू हो गया है। इस बीच, आज सुबह से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नियमित रूप से शुरू की जा चुकी हैं।
शुक्रवार शाम से ही आंतरिक उड़ाने बाधित हो गई थी। शनिवार को भारी बारिश के कारण अंतराष्ट्रीय उड़ानें भी बाधित रही। अधिकतर अंतराष्ट्रीय उड़ानों को भारत के नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और कोलकाता डाइवर्ट किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास