फुनशोलिंग (भूटान), 05 अक्टूबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण हुई भारी वर्षा से तोरसा नदी उफान पर आ गई, जिसके चलते पश्चिम बंगाल और भूटान के कई इलाके जलमग्न हो गए।
इस आपात स्थिति के बीच 05 अक्टूबर को भूटान के फुनशोलिंग क्षेत्र से आपात निकासी की मांग मिलने पर भारतीय सेना ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए सिवोक रोड एविएशन बेस से दो हेलिकॉप्टरों को राहत एवं बचाव अभियान के लिए रवाना किया।
भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार कठिन मौसम परिस्थितियों और कम दृश्यता के बावजूद सेना के एविएशन पायलटों ने पहले हवाई सर्वेक्षण किया और फिर जोखिम भरे इलाके में कुशलतापूर्वक लैंडिंग कर फंसे नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना हर संकट की घड़ी में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है। यह अभियान हमारी मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और भारत-भूटान की सुदृढ़ मित्रता का प्रतीक है।
यह सफल बचाव अभियान भारतीय सेना की मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के प्रति समर्पण को दर्शाता है। साथ ही, ‘सेवा परमो धर्मः’ के सिद्धांत को साकार करते हुए भारत और भूटान के बीच सहयोग और सद्भावना को और मजबूत करता है।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश