खराब मौसम के मद्देनजर मां वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक रहेगी स्थगित

युगवार्ता    05-Oct-2025
Total Views |

जम्मू, 05 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम संबंधी चेतावनी के मद्देनजर मां वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी और 8 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी। मौसम विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संभावित बाढ़ या जलभराव जैसी परिस्थितियों से बचाव के लिए नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर सरकार ने मौसम विभाग की भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 6 और 7 अक्टूबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

शिक्षा निदेशक डॉ. नसीम जवाद चौधरी ने बताया कि यह आदेश जम्मू डिवीजन के सभी स्कूलों पर लागू होगा। इसके अनुसार 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा।

इस समय जम्मू में मौसम विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संभावित बाढ़ या जलभराव जैसी परिस्थितियों से बचाव के लिए नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। जम्मू-कश्मीर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने शनिवार को जारी पूर्वानुमान में बताया कि 5 से 7 अक्तूबर तक पूरे जम्मू-कश्मीर में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे, जिसमें अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी हो सकती है। विशेष रूप से जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कश्मीर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जो 6 अक्तूबर को चरम पर रहेगी। 8 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 9 से 14 अक्तूबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने किसानों को 5 से 7 अक्तूबर के दौरान फसल कटाई और अन्य कृषि कार्यों को स्थगित करने की सलाह दी है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Tags