लोकसभा अध्यक्ष कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

युगवार्ता    05-Oct-2025
Total Views |
Om Birla


नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 से 12 अक्टूबर तक ब्रिजटाउन, बारबाडोस में होने वाले 68वें कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस सम्मेलन में भारत के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की विधानसभाओं के 36 अध्यक्ष और 16 सचिव भी भाग लेंगे।

लोकसभा सचिवालय के अनुसार सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ‘राष्ट्रमंडल: वैश्विक भागीदारद’ विषय पर आमसभा को संबोधित करेंगे। ओम बिरला के नेतृत्व में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, सांसद अनुराग शर्मा, डॉक्टर डी. पुरंदेश्वरी, डॉ के. सुधाकर, रेखा शर्मा, डॉ अजीत माधवराव गोपचडे, लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा महासचिव पी.सी. मोदी शामिल हैं।

सम्मेलन के दौरान सात विषयक कार्यशालाएं आयोजित होंगी। ओम बिरला “प्रौद्योगिकी का उपयोग करना : डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से लोकतंत्र को बढ़ावा देना और डिजिटल विभाजन को कम करना” विषय पर कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे।

सांसद अनुराग शर्मा कॉमनवेल्थ संसदीय संघ (सीपीए) के कोषाध्यक्ष हैं। वे सम्मेलन के दौरान आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेंगे। असम विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी भी भारतीय क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रतिनिधि के रूप में इस समिति में शामिल होंगे।

डॉ. डी. पुरंदेश्वरी “राष्ट्रमंडल महिला सांसद (सीडब्ल्यूपी) संचालन समिति” की बैठक में भाग लेंगी और “राष्ट्रमंडल में महिलाओं के प्रति संवेदनशील संसदों की संकल्पना को साकार करने के लिए उत्तम प्रथाएं और रणनीतियाँ” विषय पर होने वाले सत्र में पैनलिस्ट के रूप में विचार रखेंगी। अन्य सदस्य विभिन्न कार्यशालाओं और आमसभा में भागीदारी करेंगे।

सम्मेलन के दौरान ओम बिरला कॉमनवेल्थ देशों के अपने समकक्षों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और संसदीय सहयोग पर चर्चा करेंगे। उनके बारबाडोस प्रवास के दौरान वहां की नेतृत्व से मुलाकात और भारतीय समुदाय से संवाद की भी योजना है।

उल्लेखनीय है कि कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन, सदस्य देशों की संसदों के बीच लोकतांत्रिक आदर्शों, संसदीय परंपराओं और तकनीकी सहयोग को सुदृढ़ करने का एक प्रमुख वैश्विक मंच है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags