वॉशिंगटन, 04 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इजराइल ने अस्थायी रूप से गाजा में अपने बमबारी अभियान को रोक दिया है, जिसे उन्होंने शांति समझौते को अंतिम रूप देने और हमास के कब्जे में बंधकों की रिहाई की दिशा में एक अहम कदम बताया। ट्रंप ने चेतावनी दी कि हमास को अब तेजी से कदम उठाने होंगे, अन्यथा “सभी शर्तें समाप्त” हो जाएंगी।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैं किसी भी देरी को बर्दाश्त नहीं करूंगा, जिसकी कई लोगों को आशंका है, और न ही ऐसा परिणाम स्वीकार करूंगा जिसमें गाजा फिर खतरा बने। चलिए, इसे तेजी से पूरा करें। सभी के साथ न्याय होगा!”
उन्होंने इजराइल की ओर से बमबारी रोकने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह “बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा करने का अवसर देता है।”
हालांकि, सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में अब तक कम से कम 67 लोगों की मौत इजराइली हमलों में हुई है, जिसकी पुष्टि स्थानीय अस्पताल अधिकारियों ने की है।
एक दिन पहले, ट्रंप ने खुलासा किया था कि हमास ने उनके 20-सूत्रीय शांति प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने अपने वीडियो संदेश में इसे “एक बड़ा दिन” बताते हुए कहा था कि “यह ऐतिहासिक घटनाक्रम है।”
ट्रंप प्रशासन की मध्यस्थता में तैयार यह प्रस्ताव गाजा में लगभग दो साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय