महिला विश्वकप : भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति की घातक गेंदबाजी

युगवार्ता    05-Oct-2025
Total Views |
भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया


भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया


कोलंबो, 05 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक महिला वनडे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने 32 और दीप्ति शर्मा ने 25 रन का योगदान दिया।

पारी के अंत में ऋचा घोष ने मात्र 20 गेंदों में 35 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। शुरुआती साझेदारी में स्मृति मंधाना (23) और प्रतिका रावल (23) ने टीम को ठोस शुरुआत दी।

पाकिस्तान की ओर से डायना बेग सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा कप्तान फ़ातिमा सना और सादिया इक़बाल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 43वें ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने शानदार 81 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज से खास सहयोग नहीं मिला।

भारत की जीत की नायिका रहीं दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़, जिन्होंने तीन-तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इसके अलावा स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक सफलता मिली।

इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखा। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 12 वनडे मुकाबलों में भारत ने सभी में जीत दर्ज की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags