मुरादाबाद, 5 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की महिला सीनियर टी-20 क्रिकेट टीम में मुरादाबाद की निशी कश्यप का चयन हुआ है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने रविवार काे यह जानकारी दी।
उन्हाेंने बताया कि डीएसए मुरादाबाद की महिला क्रिकेटर निशी कश्यप का उप्र की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में यूपीसीए ने सलेक्शन किया गया है। उनके चयन पर डीएसए मुरादाबाद और सचिव विजय गुप्ता ने खिलाड़ी निशी कश्यप के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल