नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी की। आआपा की बिहार प्रदेश इकाई ने आज एक्स पोस्ट में यह जानकारी दी।
आआपा के मुताबिक, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से डॉ. मीरा सिंह, कुशेश्वर (दरभंगा) से योगी चौपाल, तरैया (सारण) से अमित कुमार सिंह, कस्बा (पूर्णिया) से भानु भारतीय, बेनीपट्टी (मधुबनी) से शुभदा यादव, फुलवारी (पटना) से अरुण कुमार रजक, बांकीपुर (पटना) से डॉ. पंकज कुमार, किशनगंज (किशनगंज) से अशरफ आलम, परिहार (सीतामढ़ी) से अखिलेश नारायण ठाकुर, गोविंदगंज (मोतिहारी) से अशोक कुमार सिंह और बक्सर (बक्सर) से पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी