एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : वाटर पोलो में कजाकिस्तान ने भारत को 20-6 से हराया

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
भारतीय पुरुष वाटर पोलो प्लेयर भागेश जगदीश कुठे


- भारत के लिए भागेश कुठे ने किए तीन गोल

अहमदाबाद, 06 अक्टूबर (हि.स.)। 11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के तीसरे दिन वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पुरुष वाटर पोलो मुकाबले में भारत को कजाकिस्तान के हाथों 6-20 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए भागेश जगदीश कुठे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल किए, जबकि उदय उत्तेकर और प्रवीण गोपीनाथन ने एक-एक गोल जोड़ा।

कजाकिस्तान की टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया। बाल्टाबकुली आदिल और नेदोकोंत्सेव ने 4-4 गोल दागे, जबकि तोसोय एडुआर्ड ने तीन गोल किए। इसके अलावा लामायेव मैक्सिम, शाकेनोव मूरत और अकिम्बे अल्दियार ने दो-दो गोल किए।

इससे पहले, आर्टिस्टिक स्विमिंग में कजाकिस्तान की करीना माग्रुपोवा और विक्टर ड्रुजिन ने क्रमशः महिला और पुरुष सोलो फ़्री इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

महिलाओं के ग्रुप-ए मुकाबले में जापान ने सिंगापुर को 26-13 से हराया। जापान के लिए कोबायाशी माहो ने 6 गोल दागे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, ग्रुप-बी में कजाकिस्तान ने हांगकांग को 21-10 से मात दी।

पुरुषों के ग्रुप-ए में चीन ने हांगकांग को 21-2 से हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की, जबकि ईरान ने उज़्बेकिस्तान को 28-7 से शिकस्त दी। दिन का समापन सिंगापुर की थाईलैंड पर 19-11 की जीत के साथ हुआ।

भारतीय टीम के लिए यह हार भले ही निराशाजनक रही, लेकिन भागेश कुठे के प्रदर्शन ने टीम के लिए उम्मीदें कायम रखीं।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags