बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट का वाशक के पटक इलाके में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा सड़क पर कब्जा

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
बलोचिस्तान में रविवार को वाशक जिले के बिस्माह इलाके में हथियारबंद लोगों ने पाकिस्तान की सेना के काफिले पर हमला किया।


क्वेटा, 06 अक्टूबर (हि.स.)। बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने वाशक के पटक इलाके में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा सड़क पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा वाशक जिले के ही बिस्माह इलाके में हथियारबंद लोगों ने पाकिस्तान सेना के काफिले पर हमला किया है। अधिकारियों ने हमले में एक अधिकारी की मौत और एक वरिष्ठ अधिकारी के घायल होने की पुष्टि की है।

द बलोचिस्तान पोस्ट (पश्तो भाषा) की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रंट के प्रवक्ता मेजर घोरम बलोच ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि बीएलएफ की गुप्तचर शाखा ने पांच अक्टूबर को सुबह करीब 9:00 बजे वाशक के पटक इलाके में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा सड़क पर कब्जा कर लिया। इस दौरान पाकिस्तान की सेना ने भारी हथियारों से हमला किया। इस लड़ाई मे चार जवान मारे गए, जबकि एक अधिकारी समेत दो जवान घायल हो गए। सड़क पर कब्जा करने के बाद लड़ाके सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। प्रवक्ता ने कहा कि फ्रंट चार सैन्यकर्मियों की हत्या और दो अधिकारियों के घायल होने की जिम्मेदारी स्वीकार करता है।

वाशक जिले के ही बिस्माह इलाके की घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने काफिले को निशाना बनाने के लिए स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया। इलाके में काफी देर तक गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनाई देती रहीं। अधिकारियों ने हमले में एक अधिकारी की मौत और एक वरिष्ठ अधिकारी के घायल होने की पुष्टि की है, हालांकि अपुष्ट स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से अधिक हो सकती है। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हाल के महीनों में बलोचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हमले बढ़े हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags