नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक होगी। राज्यसभा एनेक्सी में शाम चार बजे से आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। सभापति सीपी राधाकृष्णन का कार्यभार संभालने के बाद दलों के नेताओं के साथ होने वाली यह पहली औपचारिक बैठक होगी।
इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य संसद के ऊपरी सदन की कार्यवाही को सुगम, अनुशासित और प्रभावी बनाने के लिए विचार-विमर्श करना है। सभापति राधाकृष्णन इस संवाद के माध्यम से दलों के नेताओं से सुझाव प्राप्त करेंगे कि किस प्रकार सदन में अधिक संगठित और गुणवत्तापूर्ण चर्चाएं सुनिश्चित की जा सकती हैं, जिससे समय का सदुपयोग हो और बहसें सार्थक बनें।
राज्यसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, रसायन एवं उर्वरक मंत्री तथा राज्यसभा में सदन के नेता
जेपी नड्डा, विपक्ष के नेता
मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय कार्य मंत्री एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
किरेन रिजिजू, कानून एवं न्याय मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री
अर्जुन राम मेघवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री
डॉ. एल. मुरुगन मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा, जो वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य हैं, उन्हें भी विशेष रूप से बैठक में आमंत्रित किया गया है। लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी