छत्तीसगढ़ : पांच किलो का प्रेशर कुकर बम बरामद, तीन नक्सली गिरफ्तार

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
प्रेशर कुकर बम बरामद, आईईडी को लगाने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार


दंतेवाड़ा, 06 अक्टूबर (हि.स.)। दंतेवाड़ा में नक्सलियाें की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम कर दिया। यहां सातधार-मालेवाही मार्ग पर नक्सलियाें द्वारा लगाये गये पांच किलो के प्रेशर कुकर बम को बरामद करते हुए मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। प्रेशर कुकर में लगभग पांच किलो आईईडी प्लांट किया गया था। सुरक्षाबलों ने इस आईईडी को लगाने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी गाैरव राय ने की है।

पुलिस के अनुसार साेमवार को सातधार पुल के पास कुछ संदिग्ध लोगों को देखे जाने की सूचना मुखबिर से मिली। सूचना पर सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन, बारसूर और मालेवाही थाना पुलिस की संयुक्त टीम मालेवाही कैंप से सातधार की ओर रवाना हुई। मौके पर तीन संदिग्ध पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे, जिन्हें जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर संदिग्धों ने अपना नाम संतु मंडावी (36), मनीराम उर्फ मनीष (24) व सुखमन मंडावी (24) बताया। इन्होंने नक्सली संगठन के लिए सक्रिय सदस्य के रूप में काम करने की बात स्वीकार की। साथ ही सातधार पुल के पास हाल ही में हुए आईईडी ब्लास्ट, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे, में शामिल होना बताया। गिरफ्तार तीनाें नक्सलियाें की निशानदेही पर ही पांच किलाे का प्रेशर कुकर आईईडी बम बरामद किया गया। इसके साथ ही इनकी निशानदेही पर आईईडी लगाने में उपयोग किये गए सब्बल तथा अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Tags