फ्रांस में राजनीतिक संकट के बीच नई सरकार का गठन

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |

पेरिस, 06 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को देश की नई सरकार की घोषणा की, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू करेंगे। नई सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती 2026 के बजट को एक विभाजित और अस्थिर संसद से पारित कराना होगी।

मंत्रियों की सूची इस प्रकार है —

राज्य मंत्री:

एलिजाबेथ बोर्न — शिक्षा मंत्री

मैनुएल वाल्स — प्रवासी एवं विदेश क्षेत्रों के मंत्री

जेराल्ड डार्मानिन — न्याय मंत्री

ब्रूनो रिटायो — गृह मंत्री

ब्रूनो ले मेर — रक्षा मंत्री

मंत्री:

कैथरीन वॉत्रिन — स्वास्थ्य एवं श्रम मंत्री

रशीदा दाती — संस्कृति मंत्री

रोलां लेस्क्यूर — अर्थव्यवस्था एवं वित्त मंत्री

जाँ-नोएल बारो — विदेश मंत्री

एरिक वोर्थ — शहरीकरण एवं आवास मंत्री

एग्नेस पानिए-रुनाशे — पर्यावरण मंत्री

एनी जेनेवार्ड — कृषि मंत्री

अमेली दे मॉनशालिन — बजट मंत्री

नईमा मौटचू — नागरिक सेवा, एआई और डिजिटल मामलों की मंत्री

फिलिप टाबारो — परिवहन मंत्री

मरीना फेerrari — खेल एवं युवा मामलों की मंत्री

कनिष्ठ मंत्री:

ऑरोर बेर्जे — सरकार की प्रवक्ता और लैंगिक समानता मंत्री

मैथ्यू लेफेवर — संसद से संबंधों के प्रभारी मंत्री

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags