ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी के बीच ऐतिहासिक रक्षा संधि

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी  के बीच ऐतिहासिक रक्षा संधि


कैनबरा, 6 अक्टूबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव को कम करना और ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र के जरिए चीन द्वारा उसके शक्ति प्रदर्शन काे रोकना माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ और पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने यहां संसद भवन में पुकपुक संधि पर हस्ताक्षर किए। संधि का मुख्य उद्देश्य दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव को कम करना और ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र के जरिए चीन द्वारा उसके शक्ति प्रदर्शन काे रोकना माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह समझौता दाेनाें देशाे के दीर्घकालिक संबंधों को एक औपचारिक गठबंधन में बदल देगा। पापुआ न्यू गिनी मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही इस ऐतिहासिक समझौते को औपचारिक रूप से मंज़ूरी दी थी। पहले इस संधि पर पापुआ न्यू गिनी की ऑस्ट्रेलिया से स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के समारोह के दाैरान सितंबर में हस्ताक्षर किए जाने थे। हालांकि उस समय दोनों देशों ने केवल एक संयुक्त विज्ञप्ति ही जारी की क्योंकि पापुआ न्यू गिनी मंत्रिमंडल में संधि की मंजूरी के लिए आवश्यक कोरम का अभाव था।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags