यरुशलम, 05 अक्टूबर (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को पुष्टि की कि इजराइली प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मिस्र के शर्म अल-शेख के लिए रवाना होगा, जहां संघर्षविराम पर वार्ता आयोजित की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस बैठक में हमास और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
वार्ता का उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20 सूत्रीय संघर्षविराम योजना को अंतिम रूप देना है। इस प्रस्ताव के तहत गाजा में युद्धविराम, मानवीय सहायता की बहाली और इजराइली बंधकों की रिहाई जैसे प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनने की संभावना है।
इन वार्ताओं को गाजा में जारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कूटनीतिक प्रयास माना जा रहा है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय