एडविट ज्वेल्स ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी दाखिल किया

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 06 अक्‍टूबर (हि.स)। जयपुर स्थित एडविट ज्वेल्स लिमिटेड ने अपने प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक एडविट ज्वेल्स लिमिटेड का 10 रुपये अंकित मूल्य वाला ये आईपीओ एक बुक बिल्ड इश्यू है, जिसमें 1.38 करोड़ इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

कंपनी के मुताबिक यह इश्यू सेबी आईसीडीआर नियमों के अनुरूप बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से जारी किया जा रहा है, जिसमें 50 फीसदी तक हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए कम से कम 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए और कम से कम 35 फीसदी हिस्सा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए आरक्षित है।

एडविट ज्वेल्स लिमिटेड 65 करोड़ रुपये के नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की वृद्धिशील कार्यशील पूंजी जरूरतों के वित्तपोषण, 65 करोड़ रुपये का उपयोग अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से कंपनी के द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान, पूर्व-भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 2019 में स्थापित जयपुर स्थित एडविट ज्वेल्स लिमिटेड पारंपरिक और समकालीन हस्तनिर्मित उत्तम आभूषणों की निर्माता और विक्रेता है, जो कुंदन, पोल्की, हीरे और जड़ाऊ आभूषणों में विशेषज्ञता रखती है। इसका ब्रांड नाम रामभजो है। ये कंपनी दुनियाभर के विभिन्न स्थानों से विभिन्न कला रूपों को मिलाकर प्रतिदिन नवाचार और डिज़ाइनिंग करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags