दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना माफाका को लगी चोट, स्कैन के लिए भेजा गया

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना माफाका


जोहान्सबर्ग, 06 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना माफाका को हाल ही में लगी चोट के बाद स्कैन के लिए भेजा गया है। माफाका को नामीबिया के खिलाफ 11 अक्टूबर को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और पाकिस्तान दौरे के लिए चुनी गई दक्षिण अफ्रीका की व्हाइट-बॉल टीमों में शामिल किया गया था।

19 वर्षीय माफाका पिछले हफ्ते वेस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ न्यूलैंड्स मैदान पर अपने प्रांतीय संघ 'लायंस' के लिए चार दिवसीय मैच खेल रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 5.5 ओवर फेंकने के बाद हैमस्ट्रिंग में असहजता महसूस की और मैदान छोड़ना पड़ा। शुरुआती स्कैन में कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई, जिसके बाद वे दूसरी पारी में लौटे और 10 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लेकर टीम की पारी और 134 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई। अब उनकी फिटनेस की पूरी पुष्टि के लिए एहतियातन एमआरआई स्कैन कराया जाएगा।

माफाका आने वाले ढाई महीनों में पाकिस्तान और भारत दौरे सहित दक्षिण अफ्रीका के कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का हिस्सा बनने की उम्मीद है। हालांकि, टीम प्रबंधन यह भी चाहता है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट, खासकर चार दिवसीय प्रारूप में अधिक खेलने का मौका दिया जाए। अब तक उन्होंने सिर्फ छह प्रथम श्रेणी मैच, जिनमें दो टेस्ट शामिल हैं, खेले हैं। इसके अलावा वे तीन वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। माफाका एसए20 लीग के चौथे सीजन में डरबन सुपर जायंट्स से भी जुड़े हुए हैं।

दक्षिण अफ्रीका 11 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ विंडहोक के नए स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर एकमात्र टी20 मैच खेलेगा। यह मुकाबला उस टेस्ट सीरीज़ से एक दिन पहले होगा जब दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम पाकिस्तान में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताब बचाव अभियान की शुरुआत करेगी। इसी कारण कप्तान एडेन मार्करम सहित कई प्रमुख खिलाड़ी नामीबिया के खिलाफ मैच में शामिल नहीं होंगे। टीम की कप्तानी डोनोवन फेरेरा करेंगे, जबकि इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्होंने हाल ही में वनडे से संन्यास वापस लेकर दोबारा चयन के लिए उपलब्धता जताई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags