मैक्रों के करीबी रोलां लेस्क्यूर फ्रांस के नए वित्त मंत्री नियुक्त

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
सांसद रोलां लेस्क्यूर


पेरिस, 06 अक्टूबर (हि.स.)। फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू ने रविवार को नई सरकार की घोषणा की, जिसमें राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के करीबी सहयोगी रोलां लेस्क्यूर को देश का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया गया। नई कैबिनेट में पिछले सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री अपने पदों पर बने रहे हैं।

58 वर्षीय लेस्क्यूर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सोशलिस्ट पार्टी से की थी और 2017 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वे मैक्रों के पहले समर्थकों में से थे। उनकी नियुक्ति को वामपंथियों को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि 2026 के बजट पर संसद में सरकार को तीन धड़ों सेंट्रिस्ट, वामपंथ और अति-दक्षिणपंथ के बीच समझौता करना होगा।

पूर्व वित्त मंत्री ब्रूनो ले मेर को इस बार रक्षा मंत्रालय सौंपा गया है। विपक्ष ने नई टीम की आलोचना करते हुए इसे “बैरू की सरकार बिना बैरू” बताया, वहीं मरीन ले पेन ने इसे “फ्रांस को कर्ज में डुबोने वाले व्यक्ति की वापसी” कहा।

लेस्क्यूर को अब नाजुक बजटीय वार्ताओं में समाजवादियों का समर्थन या कम-से-कम उनका तटस्थ रुख हासिल करना होगा, साथ ही मैक्रों की प्रो-बिजनेस नीति को भी बनाए रखना होगा।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags