नेपाल में आम चुनाव अगले साल 5 मार्च को, निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित किया

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
निर्वाचन आयोग नेपाल


काठमांडू, 06 अक्टूबर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग ने नेपाल में आम चुनाव कराने के लिए सोमवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया है।आम चुनाव अगले साल 5 मार्च को होंगे और 6 मार्च को मतगणना का काम शुरू किया जाएगा। वोटों की गिनती पूरी होने पर सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया है कि 5 मार्च, 2026 को सुबह 7 बजे से मतदान कार्य शुरू होगा तथा शाम 7 बजे तक मतदान कार्य चलेगा। उसी शाम सभी मतपेटिका को एकत्रित कर अगले दिन सुबह यानी 6 मार्च, 2026 को मतगणना का काम शुरू किया जाएगा।निर्वाचन आयोग के मुताबिक 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक राजनीतिक दलों के पंजीकरण का समय तय किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि तय समय पर पंजीकरण नहीं कराने वाले दल चुनाव में शामिल नहीं हो सकेंगे।

आयोग के मुताबिक 2 और 3 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची पेश करनी होगी। नेपाल की मिश्रित निर्वाचन प्रणाली में 165 उम्मीदवारों का चयन प्रत्यक्ष मतदान के जरिये किया जाता है, जबकि 110 सदस्यों का निर्वाचन समानुपातिक प्रणाली से किया जाता है। आयोग ने 14 फरवरी को उम्मीदवार के नामांकन की तारीख तय की है। इसी तरह 15 फरवरी से 2 मार्च तक चुनाव प्रचार का समय रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags