प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा की

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक्स पोस्ट


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)


कहा- तृणमूल सरकार की संवेदनहीनता और कानून व्यवस्था की दुर्दशा उजागर

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं, जिनमें एक सांसद और एक विधायक भी शामिल हैं, पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस घटना को “अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक” बताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस तरह का हमला यह दर्शाता है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार कितनी असंवेदनशील हो चुकी है और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद दयनीय है।

उन्होंने सोशल साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, “हमारे पार्टी सहयोगियों, जिनमें एक सांसद और एक विधायक भी शामिल हैं, पर पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सेवा करने के दौरान हमला किया गया - यह बेहद दुखद और निंदनीय है। यह टीएमसी की असंवेदनशीलता और राज्य की कानून-व्यवस्था की दुर्दशा को उजागर करता है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि राज्य सरकार और टीएमसी को हिंसा में लिप्त होने के बजाय आपदा प्रभावित लोगों की सहायता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, “मैं पश्चिम बंगाल सरकार और टीएमसी से आग्रह करता हूं कि वे हिंसा की राजनीति छोड़कर राहत कार्यों पर ध्यान दें। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि वे लोगों के बीच रहकर राहत और बचाव कार्यों में सहयोग जारी रखें।”

गौरतलब है कि हाल के दिनों में उत्तर बंगाल के कई हिस्से बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हैं, जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags