प्रधानमंत्री ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को विज्ञान भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर देश भर के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि देशभर के मेरे परिवारजनों को शरद पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर आप सभी के लिए संपन्नता, प्रसन्नता और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। मां लक्ष्मी और चंद्रदेव की कृपा से सबका कल्याण हो, यही कामना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags