पवन खेड़ा ने रायबरेली में युवक की हत्या की घटना में न्याय की मांग की

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
पवन खेड़ा


नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना को हृदयविदारक और आक्रोशित करने वाली बताते हुए न्याय की मांग की है।

खेड़ा ने एक्स पोस्ट में कहा कि यह घटना न केवल अत्यंत दर्दनाक है, बल्कि समाज में बढ़ती लिंचिंग (न्यायेतर हत्या) की घटनाओं पर भी गंभीर सवाल उठाती है।उन्होंने कहा, रायबरेली में एक दलित युवक की भीषण लिंचिंग हृदयविदारक और आक्रोशित करने वाली है। जब उसे बेरहमी से पीटा जा रहा था, तो अपने अंतिम क्षणों में मृतक युवक को आखिरी उम्मीद राहुल गांधी की याद आई। राहुल गांधी, जो संसद में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस क्षेत्र के लोगों को अपना परिवार मानते हैं, के लिए यह त्रासदी बेहद दर्दनाक है। खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने मृतक के परिवार से व्यक्तिगत रूप से बात की है और इस असहनीय दुख की घड़ी में उनके साथ पूरी एकजुटता से खड़े होने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर को रायबरेली के हरिओम पासवान की हत्या की खबर आई थी। शुरू में यह पता चला था कि युवक पर ड्रोन चोरी का आरोप था, लेकिन बाद में हत्या के वीडियो सामने आए। वीडियो में युवक को लाठियों और बेल्टों से पीटा जा रहा था। इस घटना के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। अब तक इस मामले में तीन वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक में युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास पड़ी हुई थी, जबकि दूसरे में उसकी पिटाई की जा रही थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags