बोपन्ना, लुसियानो डार्डेरी और कोरेंटिन मौटे करेंगे टेनिस प्रीमियर लीग सीजन 7 की अगुवाई

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना


मुंबई, 06 अक्टूबर (हि.स.)। टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) का सातवां सीजन इस साल 9 से 14 दिसंबर तक अहमदाबाद के गुजरात यूनिवर्सिटी टेनिस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीजन भारतीय टेनिस के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचक उत्सव बनने जा रहा है, जिसमें भारत के दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोहन बोपन्ना, विश्व नंबर 29 लुसियानो डार्डेरी (इटली), विश्व नंबर 38 कोरेंटिन मौटे (फ्रांस) और विश्व नंबर 39 एलेक्ज़ेंड्रे मुलर (फ्रांस) जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

आगामी 9 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली सीजन 7 की नीलामी के लिए आठों फ्रेंचाइज़ी अपनी टीमों को इन स्टार खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द तैयार करने में जुटी हैं। भारत के अनुभवी स्टार और दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोहन बोपन्ना, जिन्होंने पिछले साल अपना टीपीएल डेब्यू किया था, इस बार एसजी पाइपर्स बेंगलुरु टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। ग्रैंड स्लैम और एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 45 वर्षीय बोपन्ना लीग के उस विज़न को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं का संगम दिखता है।

इटली के लुसियानो डार्डेरी (विश्व रैंक 29) इस बार राजस्थान रेंजर्स से खेलेंगे, जबकि फ्रांस के कोरेंटिन मौटे (विश्व रैंक 38) गुरुग्राम ग्रैंड स्लैमर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं एलेक्ज़ेंड्रे मुलर (विश्व रैंक 39) गुजरात पैंथर्स से और आर्थर रिंडरकनेक (विश्व रैंक 54) हैदराबाद स्ट्राइकर्स से खेलेंगे। इसके अलावा दामीर जुमहूर (बोस्निया और हर्जेगोविना, पूर्व विश्व रैंक 23, मौजूदा 67) यश मुंबई ईगल्स की अगुवाई करेंगे। अर्जेंटीना के टोमास मार्टिन एटचेवेरी (विश्व रैंक 58) जीएस दिल्ली एसेस से और चेक गणराज्य के युवा स्टार डालीबोर स्वर्शिना (विश्व रैंक 91) चेन्नई स्मैशर्स से खेलेंगे।

अब अपने लगातार सातवें संस्करण में प्रवेश कर चुकी टेनिस प्रीमियर लीग भारत की सबसे सफल खेल प्रतियोगिताओं में से एक बन गई है। यह देश की केवल चौथी ऐसी लीग है जिसने सात सीजन का मुकाम हासिल किया है। लीग को टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा, महेश भूपति (सीईओ- एसजी पाइपर्स) और बॉलीवुड हस्तियों रकुल प्रीत सिंह व सोना‍ली बेंद्रे बेहल का समर्थन प्राप्त है।

टीपीएल अपने अनोखे फॉर्मेट, विश्व स्तरीय खिलाड़ियों और डिजिटल सहभागिता के जरिए भारत में टेनिस को एक नए रूप में पेश कर रहा है।

टीपीएल के सह-संस्थापक कुनाल ठाकुर ने कहा, “इस साल हमारे पास लुसियानो डार्डेरी, कोरेंटिन मौटे और एलेक्ज़ेंड्रे मुलर जैसे विश्व स्तरीय नाम हैं, जो हमारे अपने ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोहन बोपन्ना के साथ खेलेंगे। ऐसे खिलाड़ियों की मौजूदगी न केवल प्रतियोगिता के स्तर को ऊंचा करती है, बल्कि भारतीय टेनिस के युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करती है।”

जीएस दिल्ली एसेस के ब्रांड एंबेसडर लिएंडर पेस ने कहा, “टेनिस प्रीमियर लीग भारत की सबसे प्रतिष्ठित खेल संपत्तियों में से एक बन गई है। सीजन 7 अब तक का सबसे रोमांचक अध्याय होगा, जहां विश्वस्तरीय खिलाड़ी और भारत के शीर्ष टेनिस स्टार्स एक साथ खेलेंगे। मैं खासतौर पर नीलामी को लेकर उत्साहित हूं, यह देखने के लिए कि इस साल टीमें कैसी बनती हैं।”

आठ मजबूत फ्रेंचाइजियों जीएस दिल्ली एसेस, एसजी पाइपर्स बेंगलुरु, गुरुग्राम ग्रैंड स्लैमर्स, चेन्नई स्मैशर्स, यश मुंबई ईगल्स, हैदराबाद स्ट्राइकर्स, गुजरात पैंथर्स और राजस्थान रेंजर्स के साथ टीपीएल सीजन 7 इस साल भारतीय दर्शकों को टेनिस, जुनून और मनोरंजन का एक शानदार संगम देने के लिए तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags