सेल ने आईएनएस एंड्रोथ के लिए विशेष ग्रेड स्टील की आपूर्ति की

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
आईएनएस एंड्रोथ के जारी लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 06 अक्‍टूबर (हि.स)। देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात निर्माता और महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आईएनएस एंड्रोथ के लिए पूरी जरूरत की विशेष ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है, जिसे आज भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया। ये भारत की नौसेना आधुनिकीकरण यात्रा में एक गौरवशाली मील का पत्थर है।

इस्पात मंत्रालय सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि सेल ने आईएनएस एंड्रोथ के लिए पूरी जरूरत की विशेष ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है। आईएनएस एंड्रोथ पनडुब्बी रोधी युद्ध शैलो वाटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यू-एसडब्ल्यूसी) कोरवेट की श्रृंखला में दूसरा पोत है। पहले पोत आईएनएस अर्नाला को 18 जून को कमीशन किया गया था। मंत्रालय के मुताबिक सेल ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित आठ एएसडब्लू-एसडब्ल्यूसी, जिनमें आईएनएस अर्नाला और एंड्रोथ शामिल हैं, के लिए विशेष ग्रेड स्टील, जिसमें एचआर शीट्स और प्लेट्स भी शामिल हैं, की पूरी मात्रा की आपूर्ति की है।

इस्‍पात मंत्रालय के मुताबिक ये स्टील सेल के बोकारो, भिलाई और राउरकेला स्थित संयंत्रों से प्राप्त किया गया था। आईएनएस एंड्रोथ का चालू होना भारत की बढ़ती समुद्री क्षमताओं और आत्मनिर्भर भारत के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। सेल इस राष्ट्रीय प्रयास के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करता है और स्वदेशी इस्पात उत्पादन के माध्यम से रणनीतिक रक्षा अवसंरचना को सक्षम बनाने के लिए दृढ़ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags