रांची, 06 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य समीर उरांव ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उरांव ने कहा कि ममता सरकार में सत्ता संपोषित गुंडागर्दी हावी है। आम जनता के साथ जन प्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। आम-खास सभी भयभीत और परेशान हैं। बहन-बेटियां असुरक्षित हैं।
उन्होंने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज पश्चिम बंगाल के जनजाति क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन तबाह हो चुका है। कुच बिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, सिलिगुड़ी जैसे क्षेत्र के चाय बागान सहित अन्य जगहों में बड़ी तबाही हुई है। ऐसे में एक जन प्रतिनिधि के नाते मालदा के सांसद खगेन मुर्मू जनता के दुखदर्द को बांटने जा रहे थे। ऐसे में नागड़ा काटा के पास सांसद के ऊपर टीएमसी के गुंडों द्वारा कातिलाना हमला किया गया। वे ईश्वर की कृपा से जान बचा पाए।
उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में जंगलराज व्याप्त है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता मद में गुंडों को पोश रही हैं। उरांव ने सांसद के ऊपर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच कराकर अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे