नेपाल में विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में घायल 30 लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
अस्पताल में घायल प्रदर्शनकारी


काठमांडू, 06 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल में 8 और 9 सितंबर को हुए युवाओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल 30 लोगों का अभी भी देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक काठमांडू के सिविल अस्पताल में 1, काठमांडू के ही नेशनल ट्रॉमा सेंटर में 10, काठमांडू मेडिकल कॉलेज टीचिंग अस्पताल में 3, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में 3, पाटन एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज में 3, नेपाल पुलिस अस्पताल में 1 और कीर्तिपुर अस्पताल में 1 व्यक्ति का अभी भी इलाज किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त तीन को बीएंडबी अस्पताल में, एक को विराटनगर के बिराट मेडिकल कॉलेज टीचिंग अस्पताल में, एक को नोबेल मेडिकल कॉलेज टीचिंग अस्पताल में और एक को पोखारा एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज में भर्ती कराया गया है।

प्रदर्शन के दौरान कुल 2,316 घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया था, जिनमें से 2,238 को पहले ही छुट्टी दे दी गई है। विरोध प्रदर्शनों के कारण अब तक 76 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पुलिस के तीन और जेल से भागे 3 कैदियों के भी मारे जाने की जानकारी मंत्रालय ने दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags