नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर हमले के प्रयास की निंदा की है।
वेणुगोपाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि यह घटना हमारे संविधान पर हमला है और न्यायपालिका के शीर्षस्थ न्यायाधीश को चुनौती देने का एक हताश प्रयास है, जो संविधान की रक्षा करते हैं। मुख्य न्यायाधीश गवई ने सामाजिक असमानताओं को पार कर इस मुकाम तक पहुंचकर अपनी योग्यता और दृढ़ संकल्प से यह पद हासिल किया है। उनकी यात्रा और पद का गाैरव मनाया जाना चाहिए, न कि उन पर हमला किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आज एक 71 वर्षीय वकील ने मुख्य न्यायाधीश गवई पर कुछ फेंकने की कोशिश की, जिसे दिल्ली पुलिस ने तुरंत रोक दिया। इस घटना के बावजूद मुख्य न्यायाधीश ने शांतिपूर्वक सुनवाई जारी रखी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर