वन्यजीव सप्ताह 2025 के तहत प्रोजेक्ट स्लॉथ बेयर, प्रोजेक्ट घड़ियाल सहित पांच अहम परियोजनाओं की शुरुआत

युगवार्ता    06-Oct-2025
Total Views |
भूपेन्द्र यादव ने पांच प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत की


नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सोमवार को वन्यजीव सप्ताह 2025 के तहत प्रोजेक्ट स्लॉथ बेयर (भालू) सहित पांच अहम परियोजनाओं की शुरुआत की। देहरादून में सातवें राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि लोगों और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व सुनिश्चित करते हुए जैव विविधता के संरक्षण के लिए मंत्रालय प्रतिबद्ध है। वन्यजीव प्रबंधन के लिए नवीन, प्रौद्योगिकी-संचालित और समुदाय-केंद्रित दृष्टिकोण आवश्यक है। उन्होंने

सभी हितधारकों से संरक्षण के लिए साझेदारी को मज़बूत करने का आग्रह किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि वन्यजीव संरक्षण केवल एक कर्तव्य नहीं है, बल्कि प्रकृति और लोगों के बीच सामंजस्य सुनिश्चित करने की एक साझा ज़िम्मेदारी है।

वन्यजीव सप्ताह 2025 की थीम “मानव–वन्यजीव सहअस्तित्व“ रखा गया है, जिसका उद्देश्य मानव और वन्यजीवों के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध स्थापित कर संघर्षों को कम करना है।

इस कार्यक्रम में पांच नई राष्ट्रीय परियोजनाओं की शुरुआत की गई। जिसमें नदियों में रहने वाली डॉल्फिन की संख्या बढ़ाने और उनके आवास संरक्षण पर केंद्रित प्रोजेक्ट डॉल्फिन (द्वितीय चरण), देशभर में पाए जाने वाले आलसी भालू (स्लॉथ बेयर) के संरक्षण के लिए विशेष योजना प्रोजेक्ट स्लॉथ बेयर, संकटग्रस्त घड़ियाल प्रजाति के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर की पहल

प्रोजेक्ट घड़ियाल, मानव–वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना और नई तकनीकों और नीतिगत अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थापित वन्यजीव अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्टता केंद्र शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags