ममता बनर्जी के शासन में जंगलराज, पश्चिम बंगाल में ख़त्म हो चुका है लोकतंत्र : रविशंकर

युगवार्ता    07-Oct-2025
Total Views |
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद


नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)।

पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद एवं विधायक पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रवि शंकर प्रसाद का बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलाl

भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल में आदिवासी समाज से आने वाले भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर हुए जानलेवा हमले पर ममता बनर्जी की चुप्पी पर निशाना साधा।

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी ‘मां माटी मानुष’ की बात करती हैं, लेकिन आज बंगाल की यह स्थिति है कि बाढ़ का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री और विधायक तक नहीं जा सकते। जब भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी समुदाय से आने वाले सांसद व विधायक वहां गए तो उनपर जानलेवा हमला किया गया। ममता बनर्जी के राज में यह कैसा बंगाल बन चुका है? ममता बनर्जी को लोकतंत्र की बात करना बंद कर देनी चाहिए, दूसरों को वो ईमानदारी से वोट देने की नसीहत देती हैं लेकिन उनकी कमियों को परखने के लिए यदि कोई जन प्रतिनिधि जाता है तो उस पर हमला हो जाता है। ममता बनर्जी ने तो अब तक हमले की निंदा भी नहीं की? सारे हमलावर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए लोग थे।

भाजपा सांसद ने कहा कि जंगलराज केवल बिहार में या लालू यादव के राज में ही नहीं था, आज बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में भी जंगलराज है, जहां लोकतंत्र खत्म हो चुका है। वहां यदि कोई जनप्रतिनिधि जांच करने बंगाल जाता है तो उस पर हमले हो जाते हैं। जो लोग ममता बनर्जी को ‘मॉडल ऑफ गुड गवर्नेंस’ कहते थे, आज वे बुद्धिजीवी खामोश क्यों हैं? उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में एक आदिवासी समाज से आने वाले सांसद के ऊपर घातक हमला होता है और ममता बनर्जी खामोश रहती हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी इसकी भर्त्सना करती है। पश्चिम बंगाल की जनता वोट बैंक की राजनीति से, आतंकवाद से और घुसपैठ से ऊब चुकी है। आगामी विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की निश्चित रूप से निर्णायक हार होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags