केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दी मोदी को सत्ता में 24 साल पूरे होने की बधाई

युगवार्ता    07-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता के शिखर पर 24 साल पूरे करने पर आज बधाई दी और उनके सुदीर्घ, यशस्वी एवं देश के लिए कल्याणकारी शासनकाल होने की कामना की।

रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौ‍द्योगिकी और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज ही के दिन नरेन्द्र मोदी ने 24 साल पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और इसके बाद से वह पहले 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और उसके बाद प्रधानमंत्री के ताैर पर सतत रूप से देश की जनता की सेवा करते आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए बधाई दी और उनकी लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हुए उनकेसुदीर्घ, यशस्वी एवं देश के लिए कल्याणकारी शासनकाल होने की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन बुधौलिया

Tags