कैलिफोर्निया में दिवाली की सार्वजनिक छुट्टी घोषित

युगवार्ता    07-Oct-2025
Total Views |

सैन फ्रांसिस्को, 07 अक्टूबर (हि.स.)। कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एबी 268 विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया है, जिसके साथ ही दिवाली अब आधिकारिक राज्य अवकाश घोषित हो गया है।

इस कानून के लागू होने के बाद राज्य के कर्मचारी, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के छात्र और कर्मचारी दिवाली पर छुट्टी का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि यह अवकाश केवल सरकारी संस्थानों और कर्मचारियों पर लागू होगा, निजी कंपनियों पर इसका असर नहीं होगा।

कैलिफोर्निया इस कदम के साथ तीसरा अमेरिकी राज्य बन गया है, जहां दिवाली को आधिकारिक राज्य अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले पेंसिल्वेनिया और कनेक्टिकट ने दिवाली को राजकीय छुट्टी के रूप में मान्यता दी है।

हिंदू-अमेरिकी समुदाय और राज्य के नागरिकों ने इस ऐतिहासिक फैसले को उत्सव और गर्व का क्षण बताया है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags