नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में चल रही फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप में मंगलवार को लड़कों के अंडर-14 एकल वर्ग में शीर्ष वरीय कौस्तुभ सिंह (उत्तर प्रदेश) और चौथी वरीय तानिश नंदा (चंडीगढ़) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
कौस्तुभ ने हरिहरन महामुनी को केवल एक घंटे से भी कम समय में 9–2 से हराते हुए दमदार प्रदर्शन किया। हरिहरन ने शुरुआती गेम जीतने के बाद लगातार आठ गेम गंवाए। कौस्तुभ ने शानदार बेसलाइन खेल और धारदार सर्विस के दम पर जीत दर्ज की। तानिश ने एकतरफा मुकाबले में ऋषव प्रसाद को 9–0 से मात दी। उन्होंने पूरे मैच में एक भी गेम नहीं गंवाया और विरोधी की सर्विस हर मौके पर तोड़ते हुए शानदार लय बनाए रखी।
इसी बीच, छठी वरीयता प्राप्त मनोदिप दे (पश्चिम बंगाल) ने भी प्रभावित किया। उन्होंने अंश जलोटा को 9–1 से पराजित किया। मनोदिप ने मैच में लगातार दबदबा बनाए रखा और केवल एक गेम गंवाया।
डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के सहयोग से आयोजित और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन तथा दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रही यह प्रतियोगिता देश के सबसे प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ियों का मंच बनी हुई है।
प्रतियोगिता में विजेताओं को जूनियर वर्ग में किट भत्ता दिया जाएगा, जबकि अंडर-16 और अंडर-14 एकल वर्ग के विजेता और उपविजेता को 25 हजार रुपये की टेनिस छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय