नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स)। जापानी वाहन विनिर्माता निसान मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपने वैश्विक एसयूवी लाइनअप के नवीनतम संस्करण नई निसान 'टेक्टॉन' के नाम का खुलासा किया। कंपनी ने अपने नवीनतम सी-एसयूवी के डिजाइन का एक आकर्षक पूर्वावलोकन प्रस्तुत किया। 2026 में बाजार में आने वाली टेक्टॉन को सी-एसयूवी सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए डिजाइन और इंजीनियर किया गया है।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने बताया कि टेक्टॉन को जापान, लंदन और भारत में मौजूद निसान की वैश्विक टीमों ने डिजाइन और विकसित किया है। भारत में बनने वाले इस मॉडल को दूसरे देशों में निर्यात भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 'टेक्टॉन' शब्द ग्रीक भाषा का है, जिसका अर्थ 'शिल्पकार' या 'वास्तुकार' है। यह निसान के सटीक इंजीनियरिंग और नवाचार के सिद्धांतों के अनुरूप है, जो जीवन को समृद्ध बनाते हैं। ये नाम एक शक्तिशाली, प्रीमियम सी-एसयूवी का प्रतीक है, जो इंजीनियरिंग उत्कृष्टता, प्रदर्शन और एक विशिष्ट डिजाइन और पहचान का प्रतीक है।
कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि निसान भारत में तेजी से बढ़ते और बेहद प्रतिस्पर्धी मझोले आकार के एसयूवी खंड में नए मॉडल 'टेक्टॉन' के साथ अगले साल फिर से कदम रखने जा रही है। निसान मोटर की नवीनतम सी-एसयूवी की डिजाइन प्रसिद्ध निसान पेट्रोल से प्रेरित है। टेक्टॉन उन लोगों के लिए एक विकल्प होगा, जो अपने करियर, जुनून या जीवनशैली के जरिए अपनी दुनिया को आकार दे रहे हैं। यह निसान की 'वन कार, वन वर्ल्ड' रणनीति के तहत दूसरा उत्पाद होगा, जिसका निर्माण चेन्नई प्लांट में रेनॉल्ट के साथ साझेदारी में किया जाएगा, ताकि भारत में बिक्री की जा सके और भविष्य में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर