नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सभी प्रयासों में सफलता की कामना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय कार्य-योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की तथा भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी और प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने को उत्सुक हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पुतिन भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए इस वर्ष दिसंबर में भारत की यात्रा पर आयेंगे। दोनों देशों के बीच मजबूत विशेष रणनीतिक साझेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच आपसी गहरी समझ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा