प्रधानमंत्री 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर

युगवार्ता    07-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को विज्ञान भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए


- नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन और मेट्रो लाइन-3 को राष्ट्र को करेंगे समर्पित

- ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक, ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में देंगे मुख्य संबोधन

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 एवं 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और मुंबई मेट्रो लाइन-3 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही मुंबई वन देश के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप का शुभारंभ करेंगे। वहीं 9 अक्टूबर को मुंबई में वे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात करेंगे और दोनों नेता ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025’ को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 8 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे और नवनिर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अवलोकन करेंगे। इसके बाद लगभग 3:30 बजे वे इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजना भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित किया गया है।

यह हवाई अड्डा मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ मिलकर क्षेत्रीय हवाई यातायात को सुगम बनाएगा। 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस अत्याधुनिक हवाई अड्डे को विश्व के सबसे कुशल हवाई अड्डों में गिना जाएगा, जो पूर्ण रूप से विकसित होने पर प्रति वर्ष 9 करोड़ यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभालने में सक्षम होगा।

यह देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा होगा जो वॉटर टैक्सी से जुड़ा होगा। साथ ही इसमें ऑटोमेटेड पीपल मूवर की व्यवस्था की गई है, जो सभी चार यात्री टर्मिनलों को आपस में जोड़ेगा। हवाई अड्डे में सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल के लिए विशेष भंडारण, 47 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन और शहरभर में ईवी बस सेवाएं जैसी पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फाइनल फेज (फेज 2बी) का उद्घाटन भी करेंगे। यह चरण आचार्य आत्रे चौक से कफ परेड तक फैला है और लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पूरी मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) — जिसकी कुल लागत 37,270 करोड़ रुपये है, को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

33.5 किलोमीटर लंबी यह भूमिगत मेट्रो लाइन अरे-जोगेश्वरी–विक्रोली लिंक रोड से कफ परेड तक 27 स्टेशनों के माध्यम से फैली है और रोजाना लगभग 13 लाख यात्रियों को सुविधा देगी। यह लाइन दक्षिण मुंबई के प्रमुख प्रशासनिक, सांस्कृतिक और वित्तीय केंद्रों — जैसे मंत्रालय, बॉम्बे हाई कोर्ट, रिजर्व बैंक, बीएसई, और नरीमन पॉइंट — को सीधे जोड़ेगी।

मेट्रो लाइन-3 को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह अन्य सभी सार्वजनिक परिवहन माध्यमों — रेलवे, हवाई अड्डा, मेट्रो और मोनोरेल — के साथ सुगम एकीकरण सुनिश्चित करे। इससे मुंबई महानगर क्षेत्र में भीड़भाड़ कम होगी और नागरिकों को तेज़, स्वच्छ और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

प्रधानमंत्री ‘मुंबई वन’ – इंटीग्रेटेड कॉमन मोबिलिटी ऐप का भी शुभारंभ करेंगे। यह देश का पहला ऐसा ऐप है जो 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा, जिनमें मुंबई मेट्रो लाइनें, मोनोरेल, नवी मुंबई मेट्रो, उपनगरीय रेल, और बेस्ट, ठाणे, मीरा-भायंदर, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई जैसी नगर परिवहन सेवाएं शामिल हैं।

‘मुंबई वन’ के माध्यम से यात्रियों को एकीकृत मोबाइल टिकटिंग, मल्टीमॉडल डिजिटल ट्रांजेक्शन, रियल टाइम यात्रा अपडेट, मैप आधारित नेविगेशन, और एसओएस सुरक्षा फीचर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे यात्रियों को लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और मुंबई में सार्वजनिक परिवहन का अनुभव पूरी तरह डिजिटल और सहज होगा।

प्रधानमंत्री शॉर्ट टर्म एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम की भी शुरुआत करेंगे। यह महाराष्ट्र के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की पहल है, जिसे 400 सरकारी आईटीआई और 150 तकनीकी उच्च विद्यालयों में लागू किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 2,500 नए प्रशिक्षण बैच शुरू किए जाएंगे, जिनमें से 364 विशेष रूप से महिलाओं के लिए और 408 बैच नई तकनीकों– जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग पर आधारित होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। यह स्टार्मर का भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा। दोनों नेता ‘विजन 2035’ रोडमैप के तहत भारत–यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। यह रोडमैप व्यापार-निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा-सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित है।

दोनों प्रधानमंत्रियों की जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में उद्योग जगत और कारोबारियों के साथ बैठक होगी। वे भारत–यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते को लेकर प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में मुख्य वक्ता होंगे। इस वर्ष का विषय है — “एक बेहतर दुनिया के लिए वित्त को सशक्त बनाना - एआई, संवर्धित बुद्धिमत्ता, नवाचार और समावेशन द्वारा संचालित।”

जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित यह फेस्ट दुनिया के सबसे बड़े फिनटेक सम्मेलनों में से एक होगा, जिसमें 75 से अधिक देशों के एक लाख प्रतिभागी, 7,500 कंपनियां, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक, और 70 नियामक संस्थाएं भाग लेंगी। इसमें सिंगापुर की मॉनेटरी अथॉरिटी, जर्मनी के डॉयचे बुंडेसबैंक, फ्रांस के बांक दे फ्रांस, और स्विट्जरलैंड की फिनमा जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं भी शामिल होंगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags