दोहा, 07 अक्टूबर(हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। गोयल ने कहा कि नवंबर में वार्ता पूरी करने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने दोहा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि अमेरिकी सरकार इस समय शटडाउन मोड में है। इसलिए, हमें यह देखना होगा कि चर्चा कैसे, कहां और कब हो सकती है। पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि कतर में भारतीय व्यवसायों के साथ साझेदारी को आकर्षित करने के लिए बहुत उत्साह है।
गोयल कतर के आधिकारिक यात्रा पर आज दोहा में हैं। वे एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करके दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं और विभिन्न स्तरों पर वार्ता जारी है। हम जल्द ही इस बारे में और जानकारी देंगे कि हम इसे कैसे आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर