बेंगलुरु, 08 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो. के. नरहरि (93) का आज सुबह निधन हो गया। उम्रजनित बीमारियों से जूझ रहे प्रो. नरहरि ने सुबह करीब 4ः30 बजे यहां अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका संस्कार अपराह्न 03 बजे होगा। यह जानकारी परिवार के सदस्यों ने दी।
द माइथिक सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. नरहरि ने आपातकाल के दौरान लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और जेल गए। संघ परिवार और भाजपा के अनेक नेताओं ने प्रो. नरहरि के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
प्रो. नरहरि के पार्थिव शरीर को उनके श्रीरामपुर स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अपराह्न 03 बजे हरिश्चंद्र घाट के विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद