बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट का बलगाटार में पाकिस्तानी सैन्य शिविर पर कब्जा, फ्रंटियर कोर के तीन अधिकारी मारे गए, मस्तुंग में बैंक लूटा गया

युगवार्ता    08-Oct-2025
Total Views |
बलोचिस्तान के केच और पंजगुर जिलों की सीमा पर बलगटार क्षेत्र में फ्रंटियर कोर की चेक पोस्ट। यहां हुए हमले में तीन अधिकारी मारे गए हैं। फोटो - द बलोचिस्तान पोस्ट


क्वेटा, 08 अक्टूबर (हि.स.)। बलोचिस्तान प्रांत के बलगाटार के पास चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के पास स्थापित किए गए पाकिस्तानी सैन्य शिविर पर बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने घमासान के बाद कब्जा कर लिया। इस शिविर पर मंगलवार शाम फ्रंट ने हमला किया। बीएलएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में फ्रंटियर कोर के तीन अधिकारी मारे गए हैं।

द बलोचिस्तान पोस्ट (पश्तो भाषा) की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीएलएफ प्रवक्ता मेजर घोरम बलोच ने बताया कि शाम छह बजे

बलगाटार के पास सीपीईसी की सुरक्षा निगरानी के लिए स्थापित पाकिस्तानी सेना के शिविर को चारों तरफ से घेरकर भीषण गोलीबारी की गई। तीन घंटे की लड़ाई के बाद लड़ाकों ने शिविर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया। प्रवक्ता ने कहा कि शीघ्र ही विस्तृत विवरण जारी किया जाएगा।

इस बीच, अज्ञात हथियारबंद लोगों ने केच और पंजगुर जिलों के बीच बलगटार क्षेत्र में फ्रंटियर कोर (एफसी) की एक चेक पोस्ट पर हमला किया।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हमले में तीन अधिकारी मारे गए और चार घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह हमला मंगलवार शाम को हुआ। हमले में आधुनिक स्वचालित हथियारों का प्रयोग किया गया। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसके अलावा बलोचिस्तान के मस्तुंग जिले में मंगलवार सुबह हथियारबंद लोगों ने एक बैंक पर हमला किया और 15 लाख रुपये से अधिक लूट लिए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छह से आठ हथियारबंद बदमाश एलाइड बैंक की शाखा में घुसे। कर्मचारियों को बंधक बना लिया और नकदी लूटकर फरार हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आरोपित लगभग 15 लाख 60 हजार रुपये लूटकर ले गए।

द बलोचिस्तान पोस्ट की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना खुजदार जिले की तहसील जाहरी में लगातार जुल्म ढा रही है। दो सप्ताह से लोग दहशतजदा हैं । इंटरनेट, मोबाइल और अन्य संचार प्रणालियां पूरी तरह से बंद हैं। आंतरिक और बाहरी मार्ग सील कर दिए गए हैं। सेना ने जोहरी नूरगामा सहित अन्य क्षेत्रों के निवासियों को आदेश दिया है कि वह जन-बच्चों के साथ जोहरी अस्पताल में स्थापित सैन्य शिविर में पहुंचें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags