बाबा प्रेमानंद ने गुरु शरणानंद महाराज को किया साष्टांग दंडवत प्रणाम

युगवार्ता    08-Oct-2025
Total Views |
केली कुंज आश्रम पर रमणरेती महावन के महाराज गुरु शरणानंद


-सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को बताया फर्जी, सिर्फ पदयात्रा ही बंद, एकांतिक वार्ता जारी

मथुरा, 08 अक्टूबर (हि.स.)। वृंदावन के प्रसिद्ध संत बाबा प्रेमानंद जी महाराज की अस्वस्थता की खबरों के चलते बुधवार को उनके वृंदावन केली कुंज आश्रम पर रमणरेती महावन के महाराज गुरु शरणानंद उनसे मिलने पहुंचे। यहां शरणानंद महाराज को देखते ही प्रेमानंद महाराज भाव विभोर हो उठे। बाबा प्रेमानंद ने उनको साष्टांग दंडवत प्रणाम किया। इसके उपरांत बाबा प्रेमानंद महाराज ने गुरु जी को अपने आसन पर विराजमान करते हुए उनकी चरण वंदना करते हुए आरती उतारी। अपने कर कमलों से उन्होंने चरण स्नान कराकर अपने दुपट्टे से उनको पोछा, जिसे देख अन्य सभी संत भाव विभोर हो गए।

संत गुरु शरणानंद जी ने सभी मौजूद संतों को काजू, किशमिश, बादाम का प्रसाद वितरित किया। मिलन के दौरान दोनों संतों के नेत्र सजल हो उठे। काफी देर दोनों एक-दूसरे के गले लगे रहे।

बाबा प्रेमानंद ने कहा कि उनके आगमन से वह धन्य हो गए। गुरु शरणानंद ने उनसे कहा कि उनका एक भक्त किडनी देना चाहता है। इस पर बाबा प्रेमानंद ने कहा कि जब तक राधा रानी जी की कृपा है वह मौजूदा किडनी से ही अपना जीवन यापन करेंगे।

इससे पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिखाया गया संत प्रेमानंद महाराज अस्पताल में भर्ती हैं। इसे लेकर केली कुंज आश्रम ने साफ कर दिया है कि प्रेमानंद महाराज आश्रम में ही हैं। केवल सुबह 4 बजे की पदयात्रा को बंद किया गया है। एकांतिक वार्ता और एकांतिक दर्शन पूर्व की भांति हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रेमानंद जी महाराज लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। नियमित रूप से उनको डायलिसिस करवाना पड़ता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

Tags