यशराज स्टूडियो पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर

युगवार्ता    08-Oct-2025
Total Views |
कीर स्टार्मर, रानी मुखर्जी, अक्षय विधानी - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इस समय दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। 8 अक्टूबर को वह मुंबई में आदित्य चोपड़ा के यशराज स्टूडियो पहुंचे, जहां अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस खास मौके पर रानी ने प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ स्टूडियो में बैठकर फिल्म भी देखी। इस दौरान यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी भी मौजूद रहे। फिल्म स्क्रीनिंग के बाद स्टार्मर ने रानी मुखर्जी से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और स्टूडियो का भ्रमण किया।

यशराज फिल्म्स के बयान के अनुसार, अगले साल 2026 से ब्रिटेन में कंपनी की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी। प्रोडक्शन हाउस और ब्रिटेन सरकार के बीच इसके लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, “बॉलीवुड ब्रिटेन में लौट आया है। यह नौकरी, निवेश और नए अवसर ला रहा है। भारत के साथ हमारे व्यापारिक समझौते से इसी तरह की साझेदारी शुरू होगी।

यशराज फिल्म्स की मशहूर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग भी ब्रिटेन में हुई थी, जिसमें शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में थे। सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, ब्रिटेन हमारे दिल में खास जगह रखता है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 30 साल पूरे होने पर यशराज फिल्म्स और ब्रिटेन के फिल्मांकन संबंधों को फिर से जिंदा करना वाकई खास है। हम इसके लिए बहुत उत्साहित हैं। इस दौरे से भारत और ब्रिटेन के फिल्म और निवेश संबंधों में नए अवसर खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags