बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पुराने चेहरों को आजमाएगी कांग्रेस, सीईसी की बैठक फैसला

युगवार्ता    08-Oct-2025
Total Views |
कांग्रेस की सीईसी बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण


पटना, 8 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई।

सीईसी की बैठक की अध्यक्षता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन कर रहे थे। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ-साथ सीईसी के सदस्य बैठक में मौजूद थे।

बैठक के बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्यादातर जीते हुए उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया जाएगा। हालांकि, दो विधायकों पर मंथन करना जरूरी है। उन्होंने दोनो का नाम नहीं लिया, लेकिन वे दो नाम, चेनारी से मुरारी गौतम और दूसरा नाम बिक्रम से सिद्धार्थ सिंह है। मुरारी गौतम ने तो कांग्रेस की सदस्यता से भी आज इस्तीफा दे दिया है।

सिद्धार्थ सिंह भी पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) खेमे में ही दिखाई पड़ रहे हैं। मतलब साफ है कि इन दोनों का पत्ता कट सकता है। बाकी के विधायक को टिकट मिलना लगभग तय है।

राजेश राम का कहना था कि जब तक महगठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हो जाती है, तबतक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की जाएगी । इधर, गठबंधन के घटक दलों का यह जरूर कहना है कि अगले 48 घंटे में सब कुछ साफ हो जाएगा।

दूसरी ओर बिहार में किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के सांसद और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सदस्य मोहम्मद जावेद ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने 25 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Tags